धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, गंगेश गुंजन आपका आधार कार्ड अगर दस साल या उससे अधिक पुराना है तो आप अपना बायोमीट्रिक अपडेट जल्द करा लें। ऐसा नहीं करने पर हो सकता है कि आगे चलकर आपका आधार कार्ड बंद हो जाए। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर सभी आधारधारकों से आग्रह किया है कि जिनका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है, वे अपना आधार अपडेट ज़रूर करवा लें, खासकर अगर आपने इस अवधि में कोई अपडेट नहीं करवाया है। जिला यूआईडी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार दस साल से अधिक पुराने आधार कार्डधारियों को अपना बायोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर इस दौरान कभी भी किसी ने अपना आधार अपडेट कराया हो तो फिर यह आदेश उनपर लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी सभी योजनाओं को आधार से लिंक कर रही है, ऐ...