अमरोहा, जनवरी 30 -- घर से बुलाकर ले जाने के बाद किसान की हत्या कर शव रेलवे स्टेशन के पास फेंकने के दस साल पुराने मामले में जिला जज की कोर्ट ने तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषियों पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। तीनों जमानत पर थे, कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गजरौला और गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से जुड़ा हत्याकांड 15 मार्च 2014 का है। गजरौला क्षेत्र के गांव शीशोवाली निवासी टीकाराम सिंह के बेटे शिवराज की शादी हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कांकाठेर की रहने वाली सरोज के साथ हुई थी। सास-ससुर के नहीं होने पर शादी के बाद से शिवराज अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहता था। सालियों की शादी भी शिवराज सिंह ने ही की थी। हत्याकांड वाले दिन सुबह में 11 बजे गांव गंगाचोली का रहने व...