अल्मोड़ा, अक्टूबर 9 -- अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक चालक ने दस साल के बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे का पांव टूट गया। बच्चे का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुाबिक द्वाराहाट निवासी कैलाश सिंह अधिकारी ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका दस साल का बेटा रितिक घर का सामान लेने बाजार गया था। लौटते समय सदर बाजार दूनागिरी रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी। घटना के बेटा बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि बाइक चालक फरार हो गया। कहना है कि बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका पांव टूट गया है। उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में बेटे का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पिता ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ...