हाथरस, मई 4 -- बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में तैनात दस साल पूर्व के शिक्षकों का ब्यौरा शासन ने मांगा है। जल्द से जल्द विभागीय अधिकारियों के स्तर से डाटा शिक्षकों का भेजा जाएगा। जनपद में 1236 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब चार हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात है। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाता है। जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। समय समय पर विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से विद्यालयों का निरीक्षण करके वहां की हकीकत को देखा जाता है। अब शासन स्तर से विद्यालयों में पिछले दस साल में तैनात हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं का ब्यौरा मांगा गया है। आखिरकार शिक्षकों का ब्यौरा शासन के स्तर से क्यूं मांगा गया है। इसको लेकर तरह तरह ...