पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दस सालों के भीतर 28 हजार के करीब ट्रैक्टरों का निबंधन हुआ। इसमें 7183 ट्रैक्टरों की खरीद कृषि कार्य के लिए हुई। ट्रैक्टरों के अनुपात में ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन काफी कम हुआ है। प्राप्त आंकड़े के मुताबिक इन दस सालों में जिले में महज 3275 ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन हो पाया है। मसलन साल में करीब दो सौ ट्रेलर बिना रजिस्ट्रेशन के रोड पर उतारे जा रहे हैं। इसके चलते परिवहन विभाग को सलाना लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार व्यावसायिक ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से राशि देनी होती है। विक्रेता एजेसियों की ओर से बिना निबंधन के ट्रेलर को रोड पर उतार जा रहा है। सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रेलर सहज दिख जाते हैं, फिर भी विभागीय हाकिमों के लिए जिले में सब क...