गया, मई 12 -- महंगाई के बाद भी हर साल जमीन की खरीद-बिक्री का ग्राफ बढ़ रहा है। जमीन के दस्तावेजों के निबंधन बढ़ने के साथ ही सरकार के खाते में राजस्व भी बढ़े और हर साल टारगेट भी बढ़ता गया। पिछले दस सालों में गया जिला निबंधन विभाग का टारगेट दस दोगुना से अधिक हो गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में टारगेट बढ़कर 365 करोड़ रुपए का हो गया है। जबकि दस साल पहले 2015-16 में 171 करोड़ लक्ष्य रहा था। वित्तीय वर्ष 2024-25 का सलाना लक्ष्य 331.54 करोड़ तो 2023-24 का 313.69 करोड़ रुपए था। करीब-करीब हर साल टारगेट बढ़ा है। सिर्फ जिला अवर निबंधन कार्यालय को 262 करोड़ का मिला है लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गया जिला निबंधन विभाग को 364 करोड़ 68लाख राजस्व संग्रह का लक्ष्य मिला है। हर माह 30.39 करोड़। इसमें जिला निबंधन कार्यालय को साल भर में 262 करोड़ 32 लाख राजस्व संग्...