धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता क्या कोई व्यक्ति आपके घर से नियमित कचरा उठाने आता है, क्या आपको घर के आसपास कचरे का ढेर दिखाई देता है, ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जा रहे हैं। धनबाद समेत पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो गई है। इस बार पब्लिक फीडबैक में 500 अंक निर्धारित किए गए हैं। शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की वेबसाइट में जाकर शहर की साफ-सफाई से संबंधित दस प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। आप इन सवालों का जवाब देकर धनबाद की स्वच्छता रैंकिंग सुधार सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की 15 फरवरी से 31 मार्च 2025 के बीच किया जा रहा है। इसमें पब्लिक फीडबैक की भी शुरुआत हो गई है। इसमें दस अलग-अलग सवाल तय किए गए हैं। इन सवालों के जवाब ऑनलाइन फीडबैक के मा...