बलिया, मार्च 10 -- बलिया।समग्र शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए कार्यालय परिसर में किया गया। इसमें सभी शिक्षा क्षेत्र के 6_6 उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को सीडीओ तेजस्वी राज ने देखा और सराहा। कार्यक्रम के संयोजक बीएसए मनीष सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सत्यपरक ज्ञान की अवधारणा को जागृत कराने की दिशा में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। इसके पहले प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में शामिल जिलाधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित दो सदस्य एवं डायट प्राचार्य द्वारा नामित विज्ञान प्रवक्ता ने प्रदर्शनी में शामिल सभी बच्चों के मॉडल को देखा। इनमें 10 सर्वश्रेष्ठ मॉडल वाले बच्चों को सम्मानित भी किया ग...