फरीदाबाद, दिसम्बर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली कटाैती की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएनएल) की ओर से दस प्रमुख सब-स्टेशनों पर व्यापक सुधार और विस्तार कार्य शुरू करने की योजना तैयार की गई है। योजना के पूरा होने से ओवरलोड की समस्या जहां लोगों और उद्याेगों को राहत मिलेगी। वहीं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेक्टर-58, बदरौला, धौज, पल्ला सहित करीब 10 बिजली सब स्टेशनों पर बिजली का काफी लोड है।ओवरलोड होने के कारण अभी से फाल्ट आदि की समस्याएं सामने आ रही है। गर्मियों में और बढ़ने की आशंका है। इसे देखते हुए (एचवीपीएनएल) ने कई अहम सब-स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा। इन सब-स्टेशनों में कंट्रोल रूम का विस्तार किया जाएगा, ताकि न...