बहराइच, मार्च 19 -- बहराइच, संवाददाता । एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देश पर लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सक्रिय शातिर बदमाशों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। तीन थानों की पुलिस ने दस सक्रिय शातिर बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई की। रुपईडीहा पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नानपारा / बलहा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने लुटेरा गैंग सरगना ऊंचवा धतौलिया निवासी दीवान सिंह, गैंग के अन्य गुर्गे राजस्थान के सीकर जिले के सीएलसी चौक वार्ड नम्बर 39 निवासी अंकित कुमावत, जगदम्बा कालोनी वार्ड नम्बर 40 कमलेश कुमावत, आरटीओ दफ्तर निकट सरोज नगर निवासी मोहम्मद हमराज पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई की गई है। मटेरा पुलिस ने चार पर की गैंगस्टर की कार्यवाई की है। मटेरा एसएचओ परमानंद तिवारी ने बताया कि मदारगढ़ी के मजरे मट...