बिजनौर, सितम्बर 6 -- एलआरडी एसवीएम इंटर कालेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक भूदेव सिंह, मुख्य अतिथि इंजीनियर सुधांशु सिंह तथा प्रधानाचार्य रंजन त्यागी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दस सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मनवीर सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रकाश वीर सिंह, दिलावर सिंह,अमित कुमार ,पुनीत कुमार, कैंब्रिज विंग से कुलेश्वर सिंह,इंदू राजपूत, अदीति शर्मा ,सुगम राजपूत विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रबंधक भूदेव सिंह ने सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन के जीवन व उनके आदर्शों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...