भदोही, नवम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम पांडेय ने दस शिक्षक-शिक्षामित्र और अनुदेशक को नोटिस जारी किया। तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। चेताए कि एसआईआर कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। बीएसए ने बताया कि जिले के तीनों तहसीलों में 1256 बूथों पर एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, रोजगार सेवक, शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ में लगाई गई है। प्रशासनिक अफसर एसआईआर को लेकर अलर्ट हैं, लेकिन कुछ बीएलओ पर इसका असर नहीं पड़ता। वह काम के प्रति उदासीन बने हुए हैं। उनके यहां गणना प्रपत्र अपलोडिंग की स्थिति 50 फीसदी से भी कम है। तहसीलों से आई रिपो...