सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- सुलतानपुर। जिले में अपराध पर अंकुश और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस का अभियान जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने फिर 10 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की लगातार निगरानी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के तौधिकपुर निवासी गोलू तिवारी उर्फ सुरजीत, धम्मौर थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी आशीष मौर्या, कुड़वार थाना क्षेत्र के गजेहड़ी निवासी शमशीर और नूर आलम,चांदा थाना क्षेत्र के हाजीगंज प्यारेपुर निवासी इरफान और कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के घरहाखुर्द निवासी मोहम्मद तारिक की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जयसिंहपुर थाना के भभोट अमोहे निवासी संतोष कुमार गौतम,बिझूरी के अरविंद दूबे, गोसाईगंज के बरूई निवासी राजन कुमार गौतम उर्फ राजेंद...