नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की दस विधानसभाओं के परिसीमन की मैपिंग पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह ने सोमवार को कहा कि इन विधानसभाओं में वर्ष 2008 के नोटिफिकेशन से अलग इलाकों को शामिल कर दिया गया है। इसके चलते यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तिमारपुर, बवाना, पटेलनगर, तिलक नगर, उत्तम नगर, दिल्ली कैंट, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद और पटपड़गंज विधानसभा में इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिली है। सिंह ने बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग को जानकारी दी गई है और इसे ठीक करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...