रांची, नवम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत दस वार्ड क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। निगम की ओर से वार्ड 24, 25,26, 27, 28, 29, 30, 31, 32 और 33 में तय स्थान पर लगे शिविर में शिविर में निगम प्रदत्त सेवा प्रधानमंत्री आवास योजना, डे-एनयूएलएम, जन्म निबंधन, होल्डिंग एवं ट्रेड लाइसेंस, जल संयोजन से संबंधित 430 आवेदन स्थानीय लोगों से मिले। आवेदनों में से कई का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ वार्ड 32 में सामुदायिक भवन पंडरा बस्ती, वार्ड 33 सामुदायिक भवन बनहौरा, वार्ड 29 में पहाड़ी मंदिर इमामबाड़ा के पास एवं वार्ड 30 के वार्ड कार्यालय, आर्यपुरी में लगे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में आए लोगों ...