बलरामपुर, अप्रैल 22 -- अनदेखी श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम हुसेनाबाद में दस वर्ष पूर्व राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण विभाग की ओर से कराया है। उसके बाद विभाग से चिकित्सालय में पदों का सृजन न किए जाने से किसी कर्मचारी की तैनाती नहीं हो सकी। यहां पर पशु चिकित्सक के साथ कर्मियों की तैनाती को लेकर विभाग ने कई बार शासन को पत्र लिखा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के पशु पालकों के पशुओं का इलाज कराने के लिए विभाग ने ग्राम हुसेनाबाद में लगभग 50 लाख की लागत से दस वर्ष पूर्व पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया था। चिकित्सालय भवन निर्माण पूरा होने पर भवन विभाग को हस्थांतरित कर दिया गया। पशु चिकित्सालय भवन हस्थांतरण होने की सूचना विभाग ने शासन को भेज दी थी, लेकिन शासन ने चिकित्सालय में किसी पशु...