एटा, नवम्बर 25 -- ब्लॉक निधौलीकलां के ग्राम भूड़ गड्ढा में दस वर्ष से लोग कीचड़ युक्त मार्ग से गुजरने को विवश हो रहे हैं। जानकारी होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि समस्या निस्तारण को पहल नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गर्भवती को लेने आने वाली एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाती है। ग्राम पंचायत गहराना का करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव भूड़ गड्ढा को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली मार्ग पर दस वर्ष से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में कईबार ग्रामवासियों से स्थानीय जनप्रतिनिधि को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। उसके बाद भी किसी भी जनप्रतिनिधि ने समस्या को दूर कराने को पहल नहीं की गई है। आलम यह है कि कीचड़ युक्त मार्ग से गुजरते समय स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं क...