पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। दस वर्ष पहले जिस लड़के के अपहरण व हत्या का मामला परिजनों ने न्यायालय में दर्ज कराया था वह लड़का अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ घर लौटा। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के रमना टोला की है। यहां के निवासी सलीम अंसारी ने 10 वर्ष पूर्व अपने पुत्र इलियास अंसारी ने अपहरण एवं हत्या का मुकदमा गांव के ही समधी सिराज अंसारी व उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध किया था। जिसके कारण आरोपी पिता-पुत्र को जेल भी जाना पड़ा था। बताते चलें कि मो. इलियास की शादी गांव में ही सिराज अंसारी की बेटी के साथ हुई थी। इस शादी से युवक के परिजन नाराज थे। जिसको लेकर परिजनों ने षड्यंत्र रचकर युवक को नेपाल भेज दिया और वहां उसकी दूसरी शादी भी करा दी। इस बीच युवक की पहली पत्नी प्रताड़ित होकर इस घटना को लेकर...