मिर्जापुर, जून 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दस वर्ष बाद भी जिले के लालगंज ब्लाक के लहंगपुर, दाढ़ीराम और पटेहरा ब्लाक के पटेहरा राजकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। जिसकी वजह से कक्षा नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं को जूनियर हाईस्कूल में बैठना पड़ रहा है। परियोजना की कुल लागत 69.51 लाख रुपये में 95 प्रतिशत धनराशि का भुगतान भी हो चुका है। कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के कार्य की गति यह है कि जिस राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहज गांव-गांव राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कराया गया रमसा की यह परियोजना भी कब की बंद हो चुकी है,लेकिन उसके कार्य अभी पूरे नहीं हुए हालांकि बाहरी तौर पर देखने पर लगता है कि स्कूल भवन बन कर तैयार है,लेकिन भवन की आंतरिक फिटिंग, प्लास्टर,फर्श,बिजली,खिड़कियों में शीशे लगाने संबंधित कार्य ...