बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा करते समय मां से बिछड़ा छह वर्षीय बच्चा दस वर्ष बाद मिला तो मां संगीता के आंसू छलक पड़े। बेटे को जी भर के निहारा और उससे लिपट कर रोई। आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बच्चे को छह माह पहले बरामद किया था। तब से उसकी मां की तलाश की जा रही थी। सूरत में रह रही मां को बुलवाया और बच्चा उसके सुपुर्द किया। बच्चे ने बताया कि उसे बंधुवा बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ बाल बंधुवा मजदूरी की रिपोर्ट भी दर्ज की है। मरका थाने के मऊ गांव निवासी संगीता सिंह वर्ष 2015 में अपने छह वर्षीय बेटे बउवा को लेकर चित्रकूट परिक्रमा करने आईं थीं। उसके साथ गांव के कुछ और लोग भी थे। परिक्रम के समय बेटा मां बिछड़ गया। संगीता ने उसे पूरे परिक्रमा व चित्रकूट सभी जगह तलाश की पर कही...