बलरामपुर, फरवरी 16 -- उतरौला, संवाददाता। मोहल्ला सुभाष नगर के वार्ड नम्बर-दो में नाली पुनर्निर्माण व साफ-सफाई कराने को लेकर वार्ड वासियों ने अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। वार्डवासी आशीष वर्मा ने बताया कि ज्ञानदास गुप्त के मकान से रूपचंद गुप्त के गली तक के मकान के पीछे की जीर्ण शीर्ण नाली का पुनरोद्धार कराए जाने के साथ नालियों की साफ सफाई कराया जाना आवश्यक है। मकानों के पीछे की नाली जीर्ण शीर्ण होकर झाड़ झंखाड़ से घिरकर, मलबो से पटकर समतल हो गई है। जिससे वार्ड वासी के घरों के जल निकासी न होने ये दिक्कतें होती हैं। उन्होंने बताया कि इस नाली का निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् उतरौला द्वारा कराया गया था। नाली निर्माण के बाद पालिका परिषद् की ओर से सफाई तक नहीं कराया गया और न ही कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया जाता है। साफ-सफा...