आरा, मार्च 18 -- पीरो, संवाद सूत्र। दस वर्ष पूरे होने पर हसन बाजार स्थित शिव मंदिर में भगवान शंकर की वर्षगांठ मनायी गयी। मंगलवार को वर्षगांठ के अवसर पर संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में हसन बाजार, कातर, गरहथा, नारायणपुर, पचमा और जमोढ़ी की संकीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के अरुण कुमार साह उर्फ डब्लू कुमार, गोलू कुमार, सुधेश्वर कुमार, भोला कुमार और जीतू कुमार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही विशाल भंडारे और प्रत्येक वर्ष जन्मोत्सव मनाने का अहम फैसला लिया गया। कटरियां में चलाया गया सदस्यता अभियान पीरो। अमेहता पंचायत के कटरियां गांव में जनसुराज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जनसुराज पार्टी के नरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। सदस्यता अभियान के दौरान शिवसागर सिंह, ...