रायबरेली, अप्रैल 4 -- जगतपुर, संवाददाता। भीख नाला 12 किलोमीटर की दूरी तय करके इसौर नाले में समाहित होता है। 10 वर्ष हो गए इस नाले की सफाई न होने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। दर्जनों गांव के किसानों के खेतों में जल भराव होने से फसलें नहीं होती हैं। जिससे उनको अपना परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इसकी सफाई सफाई नही होती है। जिससे सैकड़ों बीधे जमीन पर कोई फसल ही नहीं हो पाती है। क्षेत्र के सरांय श्री बक्स गांव के अवेला तालाब से निकला भीख नाला 12 किलोमीटर लंबा है। जिसमें एक दर्जन से अधिक गांव के किसान प्रभावित रहते हैं। 10 वर्ष हो गए लेकिन इसकी सफाई नहीं कराई गई। जिससे कोई फसल नहीं हो पाती है। पूरे त्रिलोक सापुई, जोगमगदीपुर, पूरे भवानी, पूरे डम्मर, पूरे महादेवन, पूरे परसा भीख, पूरे ...