बलरामपुर, अप्रैल 18 -- अनदेखी सादुल्लाह नगर, संवाददाता। एक दशक से मरम्मत न होने के चलते तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क धंस व उजड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जर्जर सड़क पर चलना खतरे से खाली नही है। आए दिन बाइक व साइकिल सवार सड़क की उजड़ी गिट्टियों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं पैदल राहगीरों को भी आवागमन में खासा परेशानी होती है। रेहराबाजार ब्लाक के ग्राम पंचायत रहमतपुर के रहमतपुर चौराहा से बिसुही नदी पर स्थित तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। दस वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिस कारण ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रामजी वर्मा, आकाश, महेश निषाद, प्रमोद कुमार वर्मा, शोभा गुप्ता, दुलारे गुप्त, बजरंगी, राजकुमार वर्मा, अरविंद वर्मा, पुरुषोत्तम निषाद, दिनेश भास्कर, शिव प्रसाद यादव ...