बलरामपुर, नवम्बर 29 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। श्रीदत्तगंज बाजार से बाईपास जाने वाली सड़क का निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व विकास विभाग की ओर कराया गया था। दस वर्षों से अब तक सड़क की मरम्मत न होने से टूटकर विखर चुकी हैं। इस मार्ग पर डाकघर, बीज गोदाम व प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठान स्थापित हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान मानक की अनदेखी होने के कारण कुछ ही दिनों में सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बिखर गई थीं। सड़क किनारे लगे कट स्टोन भी जगह-जगह उखड़ गए हैं। ग्राम प्रधान की ओर से जल निकासी को लेकर नाली निर्माण करना शुरू किया गया, जिसके चलते कुछ ही दूर तक नाली का निर्माण हो सका। सड़क खराब होने से राहगीर के साथ साईिकल एवं बाइक सवारों को आवागमन में खासा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार विभाग से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग...