मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक पर रविवार की रात स्मैकर ने बाइक से 10 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर खादी भंडार चौक को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। बच्ची के पिता टक्कर मारने वाले बाइक सवार की गिरफ्तारी व उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे। बस बीच आक्रोशित लोगों में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वे राहगीरों के साथ भी गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी व मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत से लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार...