अमरोहा, दिसम्बर 21 -- दस वर्षीय छोटे भाई से कहासुनी के बाद किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा है। मामूली बात को लेकर किशोरी के जान देने से हर कोई हतप्रभ है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय किशोरी का बीते बुधवार को 10 वर्षीय छोटे भाई से कहासुनी हो गई थी। परिजनों ने इसे सामान्य बात मानते हुए कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद किशोरी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। किशोरी की हालत बिगड़ गई। खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में किशोरी को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छोटे भाई से कहासुनी के बाद क...