मुरादाबाद, जुलाई 18 -- फेसबुक पर 10 वर्षीय बच्ची का फोटो डालकर आपत्तिजनक कमेंट करने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है। पिता ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर एमडी कादिर नाम की एक आईडी से उनकी बेटी का फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। इससे बच्ची और पूरे परिवार की छवि खराब हो रही है। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कथित एमडी कादिर त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फोटो भी हटवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...