सासाराम, सितम्बर 5 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरिगांव थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बाइक पर शराब लेकर क्षेत्र में बिक्री करने के लिए प्रत्येक दिन लाया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग लगा दिया। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी बड्डी थाना के मुरलीपुर निवासी विमलेश कुमार बताया गया है। जो शराब की बिक्री कर बचे हुए दस लीटर शराब लेकर वापस लौट रहा था। तभी उसे गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...