पूर्णिया, नवम्बर 6 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा मुसहरी वार्ड नंबर 11 से एक महिला लखिया देवी को 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए शराबबंदी कानून के पालन को लेकर क्षेत्र में लगातार सघन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महिला को शराब के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...