सीवान, दिसम्बर 9 -- पचरुखी। थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम पोखडेरा गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा है। पकड़ाया धंधेबाज जीबीनगर थाना के हजपुरवा गांव निवासी डिपुल कुमार है। उसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर शाम पोखडेरा गांव के रास्ते एक धंधेबाज द्वारा भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। तत्पश्चात, पुलिस ने अपर थानाध्यक्ष चंद्रलोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ डिपुल को पकड़ लिया। उसे पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य धंधेबाजों के संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...