अररिया, दिसम्बर 16 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भरगामा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार, संथाल टोला में बड़े पैमाने पर देशी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद एसआई सोनू कुमार, एसआई नितेश सिंह एवं पुलिस बल के जवानों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान सोमरा टुड्डू के पुत्र शैलेंद्र टुड्डू के घर की तलाशी ली गई, जहां दो प्लास्टिक गैलन में रखा गया कुल दस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौक...