समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- बिथान। लरझा घाट थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव स्थित चौबटिया सड़क के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दस लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान सखबा गांव निवासी विष्णुदेव मुखिया के पुत्र पिंकू मुखिया (27) के रूप में की गई। गिरफ्तार युवक बेलसंडी गांव स्थित चौबटिया चौक के पास देशी शराब कहीं पहुचाने जा रहा था। इसी बीच लरझा घाट पुलिस को मामले की भनक लग गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दस लीटर देशी शराब बरामद करते हुए आरोपी को दबोच लिया। लरझा घाट थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामल...