कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- खंड विकास अधिकारी कौशाम्बी मनोज वर्मा के निर्देश पर वर्ष 2024-25 के मुख्य मंत्री आवास के चयनित दस लाभार्थियों को आवास की चाभी का वितरण किया गया। चयन होने के बाद आवास की चाभी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। ब्लॉक क्षेत्र की ग्रामसभाओं में कुल 74 लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हुआ है। इसमें 10लाभार्थियों को ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार को चाभी वितरण किया गया। चाभी पाने वालों में रक्सराई गांव की रैना देवी, मकदुमपुर ढोसकहा की बुधा देवी, अर्जू बेगम, रेखा देवी, बड़गांव से सुमित्रा देवी, संगीता देवी, भटवारिया से विमला देवी, रत्तू लोधी, बिदांव से अनारकली आदि शामिल रहीं। 35 लाभार्थियों को आवास की चाभी पहले ही वितरित हो चुकी है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी शतीश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी अर्...