सीतापुर, अगस्त 1 -- हरगांव, संवाददाता। थाना क्षेत्र हरगांव के ग्राम नूरपुर, सुरजीपारा के बीच डिंपल के गुल्ला प्लांट की झाड़ियों से 25 जुलाई को बरामद शव के मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को कर दिया। हत्याकांड में सम्मिलित तीन अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त मोबीन पुत्र नईम खां और ओसामा पुत्र मुफीद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 25 जुलाई को जनपद लखीमपुर की कोतवाली गोला के ग्राम भुड़वारा निवासी सलमान 28 वर्ष पुत्र रफीक खां का शव बरामद होने के बाद मृतक के भाई शाहिल ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के भाई शाहिल खान का आरोप है कि मोबीन ने उसके भाई से दस लाख रुपये उधार लिए थे जो वापस नहीं कर रहे थे। सलमान वही पैसे लेने 22 जुलाई को पिपरा हरगांव आया था। पुलिस के अनुसार मृतक और मुख्य आरोपी मोबीन मित्र थे। मोबीन की क...