कानपुर, दिसम्बर 18 -- बाबूपुरवा में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उनकी पहचान के आरोपित ने कुछ माह पहले उनसे जरूरत बताकर दस लाख रुपये उधार लिये थे। लेकिन जब काफी समय बाद रकम वापस मांगी तो आरोपित टालमटोली करने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में मामला दर्ज कराया है। बाबूपुरवा के बेगमपुरवा निवासी मोहम्मद जावेद के अनुसार उनके परिचित का लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी इंतजार अली पहले वह बाबूपुरवा इलाके में ही रहता था। उसने उन्हें भरोसे में लेकर जरूरत बता उनसे दस लाख रुपये उधार ले लिए। लेकिन उसके बाद समय बीतने पर आरोपित ने न तो उन्हें रुपये लौटाए और न ही उनके फोन का जवाब दिया। जिसके बाद उन्होंने बीती 16 नवंबर को बाबूपुरवा थाने में शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने 18 नवंबर को पुलिस कमिश्नर और आईजीआरएस पोर्...