प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- अमावां निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया है कि 18 नवंबर को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने खेत में चारों ओर जाली लगवा रहा था। इसी बीच गांव के चंद्रभान सिंह, चंद्रेश सिंह, शिवम सिंह गाली-गलौच व धमकी देते हुए धक्कामुक्की करते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी। पीड़ित ने भागकर किसी तरह बीच बचाव किया। आरोप है कि आरोपितों को वह तीन लाख 20 हजार पूर्व में दे भी चुका है। इसके बाद 10 लाख रुपये और रंगदारी मांगी जा रही है। पीड़ित ने असमर्थता जताई तो आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...