गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। आईटी कंपनी के मालिक पर फर्जी पोक्सो का मामला दर्ज करवाने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर एसआईटी टीम पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि आईटी कंपनी के मालिक की पत्नी शिवानी अग्रवाल से दस लाख रुपये लेकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में एसआईटी ने शनिवार देर रात को पत्नी शिवानी अग्रवाल को गिरफ़्तार कर लिया है। रविवार को पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। दोबारा से होगी जांच पोक्सो के फर्जी मामले में जांच कर रही एसआईटी दोनों मामालों को दोबारा से जांच करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगी। दोनों मामलों में जांच कर उसमें जबरन वसूली की धाराओं को जोड़कर जांच होगी। जांच के दौरान मामलों में पीड़ित पक्ष से भी पूछताछ कर कितने रुपयों की वसूली...