हापुड़, सितम्बर 14 -- दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह नोएडा निवासी अंकित के साथ 3 मार्च 2025 को किया था। शादी में अपनी हैसियत से अधिक लगभग 40 लाख रुपये का दान दहेज दिया था । शादी के बाद से ही पुत्री के सास, ससुर परेशान करने लगे, कम दहेज लाने का ताना देते थे । पुत्री की सास सुनीता व ससुर मुकेश दिल्ली के ही विद्यालय में टीचर है। अंकित एक कम्पनी में मैनेजर है। आरोप लगाया कि पुत्री की सास खाने में बिना कारण कमी निकाल कर बाल खीचती है। ...