मोतिहारी, अगस्त 3 -- छौड़ादानो। भारत नेपाल सीमा पर तैनात महुआवा एसएसबी कैंप के जवानों एवं छौडादानो थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से बलिरामा गांव के पास नाका लगाकर एक किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बेला जीतपुर गांव निवासी राम कमल चौधरी के पुत्र बिरजू चौधरी के रूप में की गई है। पुष्टि करते थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि छौडादानो तिनकोनी रोड से मादक पदार्थों की खेप जानेवाला है। सूचना के सत्यापन के बाद बिरजू चौधरी को कच्ची सड़क से जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद अफीम का अंतरराष्ट्रीय कीमत दस लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...