मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- शादी के बाद लगातार ही जा रही दस लाख दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट तो की साथ ही गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास समेत तीन पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी दीपिका की तहरीर पर दर्ज हुए केस के अनुसार शादी दो साल पूर्व शादी कूकडा निवासी मोहित के साथ हुई थी। शादी में करीब 15 लाख का खर्च आया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। पति ने दस लाख रूपये की मांग की। पिता ने मकान गिरवी रखकर दो लाख रूपये दे दिए। रूपये देने के बाद ससुराल वाले उसको अपने घर ले गए। आरोप है कि घर ले जाकर ससुराल वालों ने जमकर मारपीट कर और दहेज की मांग की। मांग पूरी नही हुई तो महिला को उसके घर छोड गए। सात महीने पहले पति घर पहुंचा और उसने गाली-गलौच...