गाज़ियाबाद, मई 13 -- गाजियाबाद। दस लाख के लोन के चक्कर में खोड़ा निवासी व्यक्ति ने साढ़े नौ लाख रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने फाइनेंस कंर्मी बनकर अलग-अलग बहानों से रकम ट्रांसफर कराई। ठगी के संबंध में पीड़ित ने सोमवार को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। प्रशांत विहार खोड़ा कॉलोनी निवासी शकील अहमद का कहना है कि 10 नवंबर 2020 को उनके पास अनजान नंबर से फोन आए। एक ने अपना नाम दीपक बंसल और दूसरे ने अनिकेत बताते हुए अपना परिचय बजाज फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में दिया। दोनों ने उनका लोन पास होने की बात कहते हुए फार्म भरने के लिए कहा। उन्होंने आरोपियों को अपनी डिटेल बता दी, जिसके बाद उन्होंने दस लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने का पत्र भेज दिया। शकील अहमद के मुताबिक इसके बाद आरोपियों ने कहा कि लोन की रकम रिलीज कराने के लिए उन्हें सात फीसदी पैसा...