मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। दहेज में दस लाख की मांग पूरी न होने पर कटघर क्षेत्र निवासी पति और ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला के लाइनपार विकास नगर निवासी पूनम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 26 जनवरी 2019 को कटघर के लाजपतनगर निवासी ब्रिजेश कुमार के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करने लगे। सभी कारोबार के लिए दस लाख रुपये मायके से लोकर देने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार 13 नवंबर 2020 को उसने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद से ससुरालियों की प्रताड़ना और बढ़ गई। बीते 7 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे पति और ससुरालियों ने उसके सा...