हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह चकसिकंदर मायाराम मार्ग से महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास 42.18 ग्राम हीरोइन जिसकी कीमत 10 लाख, एक आधार कार्ड, एक रेलवे टिकट एवं 1270 रुपए नगद बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के चकवारा वार्ड नंबर 34 निवासी स्वर्गीय केदार राय के पुत्र राजू कुमार एवं गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी बधाई महतो की पत्नी ललिया देवी बताई गई है। दोनों तस्कर के खिलाफ बिदुपुर थाने कांड संख्या 698/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ फर्स्ट सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि वैशाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु लगातार सघन ...