चंदौली, सितम्बर 29 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने रविवार को विकास खंड के हसनपुर गांव में पूर्वांचल विकास निधि से 9 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इन दौरान उन्होंने कहा कि करीब दो दशक बाद सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। कहा कि सड़क की खराब स्थिति से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानी हो रही थी। अब नई इंटरलॉकिंग सड़क से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को भी काफी आसानी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार निरंतर बनी रहेगी और इसके लिए वह शासन स्तर पर पूरी तन्मयता से कार्य करते रहेंगे। कहा कि जबसे केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तबसे समाज के ह...