महोबा, अक्टूबर 27 -- महोबा। दहेज में दस लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों के द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से भगाने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पति, सास ससुर सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। मप्र के पन्ना जिले के थाना सलेहा के गांव गंज जमराय निवासी रमानंद शर्मा की पुत्री प्रतीक्षा शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह न्यू सिटी बजरंग नगर निवासी विपिन व्यास पुत्र बाबूराम के साथ 11 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। पिता की मौत के बाद मामा अरुण कुमार उपाध्याय ने लालन पालन किया और विवाह में 20 लाख रुपये खर्च किए। शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट की गई। 5 अ...