हल्द्वानी, जून 18 -- टांडा जंगल में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक ने मुश्किल वक्त में दस लाख रुपये अपने मुंह बोले साले को उधार दिए थे। यह रकम वापस मांगने पर आरोपी साले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जीजा की हत्या की दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को टांडा जंगल गूलरभोज रोड में नादिया धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया।टांडा जंगल में मिला था शव एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 11 जून की दोपहर गढ़गंगा गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ निवासी भूगेंद्र चौहान का शव टांडा जंगल में एक किमी अंदर मिला था। वह ग्रींस कॉलोनी गंगापुर रोड रुद्रपुर में परिवार संग रहते थे। पेशे से वह प्रॉपर्टी डीलर और मैजिक वाहन भी चलाते थे। पुलिस का कहना है कि भूगेंद्र की पत्नी और हत्यारोपी बालम सिंह बिष्ट ...