लोहरदगा, जून 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के महादेव टोली बावली बगीचा दुर्गा मंदिर के समीप चोरों ने बंद पड़े घर से नकद-आभूषण सहित दस लाख रूपए की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है। शहरी क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हाल में हुई हैं। इनका उदभेदन करने में पुलिस नाकाम रही है। घाघरा में निजी स्कूल चलानेवाले प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर के बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की है।बिहार के स्थायी निवासी नितेश रंजन पत्नी के साथ बच्चे का इलाज कराने गत 26 मई को वेल्लोर गए हुए हैं। घटना की जानकारी शनिवार देर रात मुहल्लेवासियों ने गृ़हस्वामी को मोबाइल पर दी। इसके पश्चात उन्होंने घटना से लोहरदगा एसपी और सदर थाना को अवगत कराया है। नीतेश के पिता भी बिहार के डेहरी स्थित अपने पुश्तैनी घर गए हुए हैं। घर खाली पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया...