बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक्सपायर हुई अंग्रेजी शराब को प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में नष्ट कराया गया। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। शराब की बोतलों को जेसीबी से तोड़वा दिया गया। यह कार्रवाई पाण्डेय बाजार स्थित गोदाम परिसर में हुई। विभागीय अधिकारियों ने डीएम को रिपोर्ट किया कि अंग्रेजी शराब के गोदाम से एक वर्ष से अधिक पुरानी अंग्रेजी शराब है। यह एक्सपायर हो गई है। एक्सपायर शराब में नौ ब्रांड की शराब हैं। इसकी 182 पेटियां हैं, जिसको नियमानुसार नष्ट किया जाना है। डीएम ने आख्या का अपने स्तर से परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद उन्होंने नियमानुसार तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी में डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक बतौर मजिस्ट्रेट शामिल हुए। इसके साथ उप आबकारी आयुक्त बस्ती मंडल सत्यप्रक...