अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। कारोबारी के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी और उसके भाई पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चकली निवासी कौशर पेशे से कारोबारी हैं। एफआईआर के मुताबिक मोहल्ला हक्कानी में रहने वाले सगे भाई रहीसुद्दीन व जाबिर के साथ उनका कारोबार था, जिसमें पैसों का लेनदेन भी चलता था। आरोप है कि दोनों पर कारोबार से जुड़े करीब दस लाख रुपये काफी समय से बकाया चल रहे थे। बार-बार टोकने के बाद भी दोनों भाई किसी सूरत पैसे देने के लिए राजी नहीं हो रहे थे। कारोबार से जुड़े इसी नुकसान के चलते कौशर का स्वास्थ्य खराब रहने लगा। घटना 4 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। परेशान होकर कौशर ने अपने छोटे भाई यूसु...